Dhanbad news : झरिया कोयलांचल क्षेत्र के कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस के विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार से कोयला क्षेत्र और देश से बाल श्रम को समाप्त करने के लिए मास्टर प्लान लाने की मांग की है. इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने अलग मास्टर प्लान की मांग को लेकर हाथों में रैली निकाली, जो झरिया शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए झरिया चिल्ड्रेन पार्क गांधी प्रतिमा के पास समाप्त हुई. पिनाकी राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में झरिया के लोगों के विकास के लिए 5940 करोड़ रुपये के झरिया मास्टर प्लान फंड को मंजूरी जरूर दी है, लेकिन इसमें बाल श्रमिकों को खत्म करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया. मौके पर शिक्षक संजय पंडित, नयन दत्ता, शिक्षिका मौसमी रॉय आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें