शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के मरीजों को रक्त जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल में सेंट्रल लैब निर्माण की तैयारी है. इस लैब में ओपीडी के साथ इंडोर के मरीजों के रक्त की विभिन्न तरह जांच की सुविधा मिलेगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक में अस्पताल परिसर में सेंट्रल लैब निर्माण की प्रक्रिया जुलाई माह तक पूरी करने का निर्णय लिया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि सेंट्रल लैब की स्थापना के लिए पर्याप्त मशीनें उपलब्ध है. विभिन्न तरह की जांच सेवा शुरू करने के लिए रीएजेंट किट समेत केमिकल की व्यवस्था की जा रही है. जुलाई माह में सेंट्रल लैब में विभिन्न तरह की रक्त जांच शुरू करने का दावा अधीक्षक ने किया है.
संबंधित खबर
और खबरें