DHANBAD NEWS: बलियापुर. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति शाखा पलानी का सम्मेलन बुधवार को फूलों झानों नगर पलानी में हुआ. उद्घाटन समिति की जिला अध्यक्ष उपासी महताईन ने किया. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकलापों की तीखी आलोचना की. साथ ही उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल आदि प्रदेशों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे को ढकोसला बताया. उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार की गलत नीति को जिम्मेदार ठहराया. सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर समिति के पलानी शाखा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें पुरनी देवी अध्यक्ष, हिमानी महताईन सचिव एवं रीना देवी कोषाध्यक्ष चुनी गयीं. सम्मेलन में मालती देवी, किरण देवी, रजनी देवी, सावित्री देवी, शर्मिला देवी, ममता देवी, गायत्री देवी, कैकेयी देवी आदि शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें