जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए खरीदे गये विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट गायब हो गये हैं. स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में शुरू होने वाली सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव को लेकर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता जांचने के दौरान एक भी किट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं पहुंचने का खुलासा हुआ. किट की खरीदारी कागज पर हुई या धरातल पर कुछ आया भी इसकी जांच शुरू हो गयी है. 20 लाख किट की खरीदारी के दस्तावेज तो हैं, पर सामान नहीं : स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव से पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किट न हीं पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गये हैं. जबकि, वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सर्वाइकल जांच के लिए लगभग 20 लाख रुपये की किट की खरीदारी की गयी है. 20 लाख रुपये की वीआइए किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग के पास है. खरीदारी के बाद किट कहां गयी, इसकी कोई जानकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें