Dhanbad News: मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 30 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट
सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर, सहयोगी नगर में रविवार को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट एवं मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
By ASHOK KUMAR | June 16, 2025 1:38 AM
धनबाद.
सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर, सहयोगी नगर में रविवार को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट एवं मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन बरनवाल युवा मंच, सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर, कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि पूर्वी टुंडी के अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद बरनवाल व उनकी पत्नी, विशिष्ट अतिथि डॉ बीरेंद्र कुमार बरनवाल डायरेक्टर सावित्री सर्जिकेयर, डॉ रीना बरनवाल सचिव डीएसओजी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कैंप में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं 30 लोगों की रक्त जांच की गयी. इस दौरान 30 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया. इससे बचाव के लिए नि:शुल्क वैक्सीन भी लगाये गये. डॉ रीना बरनवाल ने अपने संबोधन में बताया कि सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग बहुत जरूरी है. उन्होंने इससे बचाव के उपाय भी बताये. कार्यक्रम में बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल, सचिव सुनील कुमार बरनवाल, नागेंद्र बरनवाल, विजय कुमार बरनवाल, भुनेश्वर बरनवाल, ब्रजेश कुमार, सोहन बरनवाल, संदीप कुमार बरनवाल, बिपिन बरनवाल, राहुल बरनवाल, चंदन कुमार बरनवाल, मयंक कुमार, प्रवीण कुमार बरनवाल, महिला समिति से सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, प्रतिभा कुमारी, लवली बरनवाल, प्रीति बरनवाल, रंजना बरनवाल, नूतन बरनवाल, सोनी बरनवाल, निभा रानी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .