जमसं के जोनल सचिव उमेश यादव ने कहा कि पूर्व में क्लीनिंग मज़दूरों के एचपीसी भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया था. डीटी संजय कुमार सिंह के साथ पूर्व में हुई वार्ता में 30 क्लीनिंग मज़दूरों को एचपीसी भुगतान पर सहमति जतायी गयी थी. मोनेट व बीसीसीएल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कहा कि जबतक मज़दूरों की यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें