धनबाद क्लब की बागडोर अब चेतन गोयनका व अतुल डोकानियां संभालेंगे. चेतन गोयनका वरीय उपाध्यक्ष व अतुल डोकानिया सचिव निर्विरोध बने हैं. इसके अलावा एग्जिक्यूटिव डायरेक्ट पद (पांच) पर मिठ्ठू सरिया, आलोक अग्रवाल, कमल चौधरी, पंकज कुमार गोयल व सिद्धांत शहबादी भी निर्विरोध हो गये. अब उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 15 जून को घमासान होगी. धनबाद क्लब चुनावी प्रक्रिया के तहत 10 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी. शाम पांच बजे के पहले दीपक कनोड़िया व डॉ ओपी अग्रवाल ने वरीय उपाध्यक्ष पद के दावेदारी से अपना नाम वापस ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें