Dhanbad News: धनबाद चेंबर में चेतन गोयनका और टीम का दबदबा कायम, चुनाव में हुई शत-प्रतिशत वोटिंग

चेतन गोयनका ने एक बार फिर से फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में सौ प्रतिशत वोटिंग हुई.

By Kunal Kishore | August 22, 2024 8:52 PM
feature

Dhanbad News : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ का चुनाव गुरुवार को विवाह भवन में शांति पूर्वक सम्पन हुआ. चुनाव में कुल 56 चेंबर के 208 सदस्यों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पे चेतन गोयनका, कोषाध्यक्ष पद पे श्याम नारायण गुप्ता व महासचिव पद पे अजय नारायण लाल ने भारी मतों से चुनाव में अपनी जीत दर्ज की.

राष्ट्रीय गान गा कर हुई चुनाव की शुरुआत

चुनाव की शुरुआत सभी चुनाव पदाधिकारी, प्रत्याशी व सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गान गा कर की. चुनावी प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई. इस बीच धनबाद जिले के सभी चेंबर के सदस्यों ने अपना मतदान समय से किया. चेंबर चुनाव में झरिया चेंबर के शुभाष कुमार अग्रवाल पहला वोट देने वाले व्यक्ति बने. चुनाव को शांति से सम्पन करने के लिए चुनाव पदाधिकारी बनाए गये थे. चुनाव पदाधिकारी की भूमिका राजीव दुधानी,प्रदीप कुमार सिंह व ललित जनानी ने निभाई. इनका साथ देने के लिए 13 सदस्यों की टीम भी बनाई गई. इस टीम ने चुनाव करने के लिए पदाधिकारियों का साथ दिया. पूरे चुनाव में शांति बने रही. चुनाव पुलिस बल की निगरानी में कराया गया.

पूरे चुनाव प्रक्रिया में पुलिस बल थी तैनात

धनबाद चेंबर के चुनाव के लिए पुलिस बल भी बुलाये गये थे. पुलिस की निगरानी में चुनाव कराया गया. मतदान शुरू होने से लेकर मतगणना तक पुलिस बल तैनात रहे. रिजल्ट की घोषणा होते ही लोग उत्साहित हो गये. तब पुलिस बल ने अपनी भूमिका निभाई व किसी प्रकार का भगदड़ नहीं होने दिया.

चुनाव को लेकर दिन भर रही गहमा-गहमी

चेंबर चुनाव को लेकर विवाह भवन में पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही. बारिश होने पर भी चुनाव में सदस्यों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. 3 बजे तक सारे सदस्यों ने अपना बाहुमूल मत दे दिया था.

चेतन गोयनका ने दोबारा कैसे मारी बाजी ?

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चेतन चेतन गोयनका व राजीव शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की. चेतन ने राजीव को 34 वोट से हराया. चेतन गोयनका को 121 तो राजीव शर्मा को 87 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम गुप्ता,संजीव चौराशिया व प्रेम प्रकाश ने अपनी दावेदारी पेश की. श्याम गुप्ता ने 117 वोट के साथ जीत हासिल की. वहीं संजीव चौराशिया व प्रेम प्रकाश को 58 व 32 वोट मिले. महासचिव पद के लिए अजय नारायण लाल ने जीत हासिल की. अजय नारायण लाल को 115 व राजेश गुप्ता को 93 वोट मिले. चेतन गोयनका,श्याम गुप्ता व अजय नारायण लाल ने दुबारा चुनाव जीत कर अपना परचम बरकरार रखा.

Also Read : भारत बंद का धनबाद में दिखा असर, कई जगह तोड़-फोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version