Dhanbad News : बेलगड़िया के लोगों की रुचि के अनुसार करें कौशल विकास : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने की संशोधित झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा, कहा-विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार पर दिया जोर

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 19, 2025 1:43 AM
an image

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संशोधित झरिया मास्टर प्लान की विस्तृत समीक्षा की. इसमें मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा गहन अध्ययन के उपरांत यह संशोधित मास्टर प्लान तैयार किया गया है. भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए संशोधित झरिया मास्टर प्लान को विकसित किया है. इसमें केवल पुनर्वास ही नहीं, बल्कि रोजगार, कौशल विकास, स्वरोजगार के लिए वित्तीय प्रबंधन व बुनियादी ढांचे का समावेश है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों की रुचि के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जाये. लोगों को जिस क्षेत्र में रुचि है, उसमें उनका कौशल विकास करें. उन्हें राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाये. जिला प्रशासन के साथ मिलकर जेआरडीए रणनीति बनाये और एक पारिस्थितिकी तंत्र (ईको सिस्टम) विकसित करे. मुख्य सचिव ने कहा कि एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संशोधित मास्टर प्लान में दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. ताकि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग सहर्ष बेलगड़िया जाने को तैयार हों. मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इस मास्टर प्लान को मासिक कैलेंडर के अनुसार लागू किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार इसकी सतत निगरानी करेगी. ताकि क्रियान्वयन में समय का पालन हो. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व हितधारकों को शामिल करें, तभी इसका सुखद परिणाम सामने आयेगा. बैठक के दौरान खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ें.

पुनर्वास स्थल के रूप में किया जा रहा विकसित :

रोजगार व स्वरोजगार पर है विशेष ध्यान : उपायुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version