Dhanbad News : धनबाद में पांच से आठ मई तक 34 स्कूलों के बच्चों का होगा असेसमेंट

स्कूल सर्टिफिकेशन को ले डीइओ ने की ऑनलाइन बैठक

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 12:56 AM
an image

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पांच मई से शुरू होने वाले स्कूल सर्टिफिकेशन योजना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने सोमवार को सीआरपी, बीआरपी, सभी बीइइओ, बीपीओ के साथ ऑनलाइन बैठक की. योजना के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य करने पर जोर दिया. बताया कि स्कूल सर्टिफिकेशन योजना का प्रथम चरण पांच से आठ मई तक चलेगा. इसमें जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 14 पीएम श्री स्कूल व 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय शामिल हैं. इन स्कूलों की गुणवत्ता को नया आयाम देने और विद्यालयों के बीच स्वस्थ एवं पारदर्शी प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए स्कूल सर्टिफिकेशन वर्ष में दो बार अप्रैल व अक्टूबर माह में होगा. गोल्ड श्रेणी के स्कूल अन्य विद्यालयों के लिए मिसाल बनेंगे. प्रमाणीकरण में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण घटक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version