Dhanbad News : स्वामी विवेकानंद स्कूल सुंदरनगर चिरकुंडा में बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया. इन बच्चों 27 जुलाई को मैथन आदर्श सेवा समिति द्वारा डीवीसी स्टेशन क्लब मैथन में आयोजित प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया था. समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में निबंध लेखन, रेसिटेशन, नृत्य आदि शामिल था. स्वामी विवेकानंद के प्रांती चंद्रा, मैत्री मंडल, अश्विनी प्रताप सिंह, अफीफा परवीन, सिमरन सिन्हा, शुभोजीत धीवर, सुनेत्रा अंश, शुभ्रनील राखा, जोया अख्तर, अंजलि यादव, लकी यादव, दीपिका सरकार, उन्नति शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्राचार्य संजीव कुमार साव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. संचालन नौवीं की छात्रा विदिशा मिश्रा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें