Dhanbad News: पाम संडे पर मसीही समुदाय ने निकाला जुलूस
संत अंथोनी चर्च में रविवार को पाम संडे मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग चर्च पहुंचे और हाथों में खजूर की डाली को लेकर गीत गाये.
By ASHOK KUMAR | April 14, 2025 12:43 AM
धनबाद.
रविवार को संत अंथोनी चर्च में पाम संडे मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग चर्च पहुंचे और हाथों में खजूर की डाली को लेकर गीत गाये. फादर अमातुस कुजूर तथा सहायक फादर प्रदीप मरांडी ने लाल रंग के वस्त्र पहनकर सभी के हाथों में पकड़े हुए खजूर की डाली को आशीष दिया. सभी जुलूस की शक्ल में चर्च में घुसे. यहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
अपने संबोधन में फादर अमातुस कुजूर ने कहा इस दिन प्रभु यीशु जब अपने घर विजयी होकर येरूशलम लौटे थे, तो वहां के लोगों ने खजूर की डाली लहराते हुए उनका स्वागत किया था. प्रभु यीशु द्वारा क्रूस पर जो खून बहाया गया था उसके सम्मान में पवित्र आत्मा की आग और पीड़ा का प्रतीक मानकर हम सभी खजूर रविवार मना रहे हैं. आज का दिन प्रभु यीशु के जीवन काल की एक रहस्यमयी घटना को दर्शाता है. इसे दुख भोग रविवार भी कहा जाता है. आज के दिन से ही हम पास्का सप्ताह ( ईस्टर) में प्रवेश कर रहे हैं. गुरुवार को पुण्य गुरुवार व शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, शांति सोय, एतवा टूटी, अनूप दत्ता, एल्बिनुस एक्का, प्रवीण लोंमगा आदि की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .