Dhanbad News : सीआइएसएफ टीम ने काटे गये लोहा जब्त किया, तो अपराधियों ने पावर हाउस में की पत्थरबाजी
Dhanbad News : सीआइएसएफ टीम ने काटे गये लोहा जब्त किया, तो अपराधियों ने पावर हाउस में की पत्थरबाजी
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 12:48 AM
Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा पॉवर हाउस के समीप मंगलवार की रात अपराधियों द्वारा लोहा काटा जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही सीआइएसएफ क्यूआरटी पहुंची, तो अपराधी फरार हो गये. सीआइएसएफ जवानों ने वहां से गैस सिलिंडर, कटर सहित अन्य सामान जब्त किया. सीआइएसएफ जवानों के जाते ही करीब 20 मिनट बाद करीब 15-20 की संख्या में अपराधी पॉवर हाउस पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे कर्मियों में भगदड़ मच गयी. पत्थरबाजी से हाजिरी घर का एसबेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गया. अपराधियों ने कर्मियों के पानी पीने वाला नल तोड़ दिया. फाइवर ड्राम लेकर भाग गये. पत्थरबाजी करने के दौरान वहां कार्यरत कर्मी किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. इस घटना से पावर हाउस के कर्मी भयभीत हैं.
घटना के बाद अधिकारियों को दी जानकारी
घटना के बाद प्लांट के कर्मियों ने इसकी जानकारी पावर हाउस के अभियंता , पीओ, मैनेजर व संयुक्त मोर्चा के नेताओं को दी. पावर हाउस में स्थायी रूप से सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की मांग की. ज्ञात हो कि पॉवर हाउस में करोड़ों की संपत्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. पावर हाउस में छोटे बड़े एक दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर, दर्जनों कीमती स्विच, केबल, ट्रांसमिशन व बिजली के उपकरण मौजूद है. प्लांट की सुरक्षा के नाम पर मात्र दो लाठीधारी कंपनी के आंतरिक सुरक्षा बल के जवान रहते हैं. इससे पूर्व भी कई बार अपराधियों ने लूट, चोरी व कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट गाली गलौज की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इस संबंध में भौंरा पावर हाउस के अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .