सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआइटीयू) जिला कमेटी की बैठक शनिवार को कोयला नगर रिक्रियेशन क्लब में हुई. अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष आनंदमय पाल ने की. इसमें लेबर कोड लागू करने के विरोध में 20 मई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. सीटू राज्य उपाध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि श्रम संहिता के विरोध में संगठित होकर हड़ताल सफल बनायें. सीटू राज्य महासचिव विश्वजीत देव ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन की 17 सूत्री मांगों को नकारा जा रहा है. मौके पर सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान ने सांगठनिक और आंदोलनात्मक गतिविधियों का एक लिखित प्रतिवेदन रखा. कहा गया कि मई दिवस पर यूनियन के दफ्तरों, कार्य स्थलों पर झंडा फहराना है. प्रभात फेरी निकालनी. सभा करनी है. सीटू द्वारा मई दिवस पर जारी किये गये घोषणा पत्र पढ़ना है. मई माह को मजदूर दिवस घोषित कर 30 मई को सीटू का स्थापना दिवस मनाना है. पांच मई को कार्ल मार्क्स जयंती पर मजदूरों और कर्मचारियों को लेकर शिक्षाप्रद संगोष्ठी करनी है.
संबंधित खबर
और खबरें