धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को जिला के सभी ओपी व थानों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. अपने कार्यस्थल व आवासीय परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये गये इस अभियान में सभी पुलिस जवानों के साथ एसएसपी भी शामिल हुए. पुलिस कर्मियों ने थाना, ओपी व पुलिस लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ जमीन को भी समतल किया. थाना व लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई की. अभियान के तहत कई थाना प्रभारी झाड़ू, तो जवान कुदाल लेकर सफाई कर रहे थे. गौरतलब है कि एसएसपी ने हर रविवार को सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी पुलिस कर्मियों को अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाये रखना, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वाहन व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल सुनिश्चित करने को कहा गया है. ताकि थाना के अलावा उसके बाहरी क्षेत्र और पुलिस लाइन में काम करने का अच्छा माहौल मिले.
संबंधित खबर
और खबरें