Dhanbad News : देश में प्रत्येक जिला को स्वच्छता के क्षेत्र में रैंकिंग देने के लिए कुल 721 जिलों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. उसी के तहत शुक्रवार को धनबाद के तीन प्रखंडों में गोविंदपुर, निरसा एवं टुंडी में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण में सैंपल के तौर पर कुछ चिन्हित गांवों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें टुंडी की राजाभीठा पंचायत के केसका गांव का सर्वेक्षण किया गया. पंचायत भवन की साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था, स्कूल, आंगनबाड़ी की साफ-सफाई एवं शौचालय व्यवस्था, व्यक्तिगत घरों की शौचालय व्यवस्था, नाली, सड़क सफाई, सार्वजनिक सफाई, स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई आदि का सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान मुखिया अनिता देवी, प्रखंड समन्वयक प्रेम कुमार सिंहा, संत मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें