Dhanbad News: हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं मुख्यमंत्री : उपायुक्त

Dhanbad News: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 बच्चों को किया गया सम्मानित

By MANOJ KUMAR | July 6, 2025 2:01 AM
feature

Dhanbad News: जिला शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को सीएम एसओई प्लस टू जिला स्कूल बाबूडीह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जैक बोर्ड, आइसीएसई व सीबीएसई 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. उपायुक्त आदित्य रंजन ने माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इसी उद्देश्य से 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गयी थी, जो अब बढ़कर 325 हो चुके है. आगे 4000 विद्यालयों को इस मॉडल में बदलने की योजना है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जीवन में कुछ बन जाने के बाद वे अपने विद्यालय और समाज के लिए योगदान जरूर दें. वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) विकास पालीवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार सहित कई अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे. समारोह में माध्यमिक के 36 व इंटरमीडिएट के 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version