रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीसीसीएल के क्लर्क धीरज निषाद व सीएमपीएफ के सेक्शन ऑफिसर विष्णु गुप्ता को गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि शिकायत अरविंद कुमार सिंह द्वारा चार जून 2025 को दर्ज करायी गयी थी. इसमें उन्होंने बताया कि बस्ताकोला कोलियरी से लाइन मिस्त्री के पद से सेवानिवृत्त उनके पिता शिव कुमार सिंह के पीएफ, ग्रेच्युटी और पेंशन जैसे लाभों की प्रक्रिया के एवज में आरोपी क्लर्क ने 25 हजार रुपये की मांग की है. इसके बाद सीबीआई की एक टीम ने शिकायत के तथ्यों की पुष्टि के लिए स्वतंत्र जांच की. इसमें पाया कि धीरज निषाद द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी. इसके पश्चात पांच जून 2025 की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी. सीबीआई के इस कदम से बीसीसीएल कार्यालयों में हलचल है. अन्य मामलों की भी जांच की संभावना जतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें