Dhanbad News :कृषि फार्म की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की सूचना पर बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कृषि भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ श्री सिंह ने इस संबंध में बताया कि बलियापुर डांगेपाड़ा न्यू कॉलोनी के पीछे सटे हुए कृषि फार्म की भूमि पर किसी के द्वारा अतिक्रमण कर चहारदीवारी का निर्माण किया गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी. उसके बादसीओ श्री सिंह ने बलियापुर के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अतिक्रमणकारी व्यक्ति पर अतिक्रमणवाद चलाते हुए नोटिस के माध्यम राजस्व दस्तावेज प्रस्तुत करने की 30 मई की तारीख निर्धारित की है. सीओ श्री सिंह ने बताया कि बलियापुर के प्रभारी कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी धनबाद को सूचना देने के बावजूद कृषि विभाग की चुप्पी के कारण कृषि भूमि पर अतिक्रमण का दायरा बढ़ता गया. ऐसी स्थिति में सीओ श्री सिंह ने बलियापुर के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी पार्टी बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें