Coal India: स्टॉक में 90 मिलियन टन कोयला, फिर भी डिस्पैच में क्यों पीछे हैं कोल इंडिया की सातों सहायक कंपनियां?

Coal India: स्टॉक में करीब 90.56 मिलियन टन कोयला है. बावजूद इसके कंपनियां अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही हैं. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया की सातों सहायक कंपनियां अपने डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रही हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 12, 2025 5:40 AM
an image

Coal India: धनबाद, मनोहर कुमार-कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के स्टॉक में करीब 90.56 मिलियन टन कोयला है. बावजूद इसके कंपनियां अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही हैं. आलम यह है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया की सातों सहायक कंपनियां अपने डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. दीगर यह कि कोल इंडिया अपने उत्पादन जितना भी कोयला डिस्पैच नहीं कर सकी है. इस कारण स्टॉक में करीब 21.21 मिलियन टन कोयले की बढ़ोतरी हुई है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो चालू वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 29 फरवरी को कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में कुल 69.35 मिलियन टन कोयले का स्टॉक था. जो वर्तमान में यानी 28 फरवरी को बढ़ा 90.56 मिलियन टन हो गया है. सर्वाधिक 11.88 मिलियन टन कोयले का स्टॉक कोल इंडिया की सहायक कंपनी एमसीएल में बढ़ा है. बीसीसीएल में 1.72 मिलियन टन, इसीएल में 2.12 मिलियन टन और सीसीएल में करीब 2.15 मिलियन टन कोयले के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है.

762.14 मिलियन टन लक्ष्य के खिलाफ 694.05 मिलियन टन डिस्पैच


कोयला डिस्पैच की बात करें तो चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी माह तक कोल इंडिया का डिस्पैच लक्ष्य 762.14 मिलियन टन निर्धारित था, जिसके मुकाबले कोल कंपनियां अबतक 694.05 मिलियन टन डिस्पैच कर सकी हैं, जो लक्ष्य का 91.07 फीसदी है. यानी कोल इंडिया ने अपने लक्ष्य से करीब 68.09 मिलियन टन कम कोयला डिस्पैच किया है.

उत्पादन से 1.22 मिलियन टन कम डिस्पैच


कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी माह तक कंपनी ने 695.27 मिलियन टन कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. जिसके मुकाबले कोल इंडिया ने कुल 694.05 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. यानी कोल इंडिया अपने उत्पादन से करीब 1.22 मिलियन टन कम कोयला डिस्पैच कर सकी है.

जानें किस कंपनी में है कितना स्टॉक


कंपनी स्टॉक (29-02-24) स्टॉक(28-02-25)
बीसीसीएल 4.18 5.90
इसीएल 4.49 6.61
सीसीएल 7.18 9.33
एनसीएल 3.78 5.97
डब्ल्यूसीएल 7.07 7.84
एसइसीएल 21.53 21.99
एमसीएल 21.02 32.90
एनइसी 0.10 0.02
कोल इंडिया 69.35 90.56
(आंकड़े मिलियन टन में )

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version