बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ और एनसीएल टॉप पर, कोल इंडिया की 7 अनुषंगी कंपनियों का प्रदर्शन एक्सलेंट

Coal India News: वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (डीपीइ) ने केंद्रीय सरकारी लोक उद्यमों (सीपीएसइ) का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) स्कोर व रेटिंग रिपोर्ट 2023-24 जारी किये गये हैं. इनमें 84 सीपीएसइ के प्रदर्शन मूल्यांकन शामिल हैं. इसके अनुसार, कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया का एमओयू स्कोर 93.5 है, जबकि रेटिंग एक्सलेंट (उत्कृष्ट) है. स्कोर व रेटिंग से कंपनी के प्रदर्शन की गुणवत्ता का पता चलता है.

By Mithilesh Jha | May 21, 2025 9:32 PM
an image

Coal India News: कोल इंडिया की कंपनियों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की एमओयू स्कोर व रेटिंग जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार, कोल इंडिया की 8 अनुषंगी कंपनियों में 7 का प्रदर्शन एक्सलेंट (उत्कृष्ट) है. सर्वाधिक स्कोर के साथ बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ व एनसीएल टॉप बनी हुई है. तीनों कंपनियों को क्रमश: 94.83, 98 व 93.04 स्कोर के साथ एक्सलेंट रेटिंग मिली है. एमओयू स्कोर व रेटिंग में इस बार इसीएल पिछड़ गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसीएल 57.53 स्कोर के साथ गुड (अच्छा) रेटिंग मिली है. यानी इसीएल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है.

एक्सलेंट रेटिंग से बेहतर पीआरपी की उम्मीद

एमओयू स्कोर व रेटिंग की रिपोर्ट के आधार पर ही कोयला अधिकारियों के परफारमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का निर्धारण होता है. कम रेटिंग से अधिकारियों की पीआरपी राशि भी घट जाती है. ऐसे में कोल इंडिया व बीसीसीएल व सीसीएल को एक्सलेंट रेटिंग मिलने से इस बार अधिकारियों को भी अधिक पीआरपी मिलने की उम्मीद है. इस कारण अधिकारियों में हर्ष है. हालांकि बीसीसीएल, सीसीएल व अन्य कोल कंपनियों की तुलना में वेरी गुड रेटिंग मिलने से इसीएल के अधिकारियों को थोड़ा कम पीआरपी मिलेगा.

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल कंपनियों का एमओयू स्कोर- रेटिंग

कंपनीस्कोररेटिंग
बीसीसीएल94.83एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
इसीएल57.53गुड (अच्छा)
सीसीएल91.17एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
एनसीएल93.04एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
डब्ल्यूसीएल91.82एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
एसइसीएल90.86एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
एमसीएल91.71एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
सीएमपीडीआइ98.00एक्सलेंट (उत्कृष्ट)
कोल इंडिया93.50एक्सलेंट (उत्कृष्ट)

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

93.5 स्कोर के साथ कोल इंडिया को एक्सलेंट रेटिंग

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (डीपीइ) ने केंद्रीय सरकारी लोक उद्यमों (सीपीएसइ) का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) स्कोर व रेटिंग रिपोर्ट 2023-24 जारी किये गये हैं. इनमें 84 सीपीएसइ के प्रदर्शन मूल्यांकन शामिल हैं. इसके अनुसार, कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया का एमओयू स्कोर 93.5 है, जबकि रेटिंग एक्सलेंट (उत्कृष्ट) है. स्कोर व रेटिंग से कंपनी के प्रदर्शन की गुणवत्ता का पता चलता है.

  • वित्तीय वर्ष 2023-24 का एमओयू व स्कोर रेटिंग जारी
  • इसीएल छोड़ अन्य सभी कोल कंपनियों को एक्सलेंट रेटिंग
  • 57.53 स्कोर के साथ इसीएल को मिला गुड रेटिंग

पीआरपी के लिए होता है रेटिंग का उपयोग

वित्त वर्ष 2022-23 में कोल इंडिया को वेरी गुड (बहुत अच्छी) रेटिंग मिली थी. इस बार कंपनी का प्रदर्शन सुधरा है. डीपीई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) प्रणाली का उपयोग करता है. तय लक्ष्यों के विरुद्ध उनके प्रदर्शन के आधार पर सीपीएसई का मूल्यांकन किया जाता है और उन्हें स्कोरिंग प्रणाली के आधार पर रेटिंग दी जाती है. एमओयू रेटिंग का उपयोग सीपीएसई में कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन-संबंधी वेतन (पीआरपी) की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़ लें

LPG Price Today: 21 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत प्रमुख शहरों में क्या है भाव

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में भिड़े झामुमो कार्यकर्ता

हजारीबाग के 19 स्कूलों में 2 माह बाद भी नहीं हुआ 252 बीपीएल बच्चों का एडमिशन

झारखंड में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला, मुख्यमंत्री से जुड़े हैं तार, बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version