जुलाई माह में लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर कोयला उत्पादन व डिस्पैच दोनों पर पड़ा है. खास कर झारखंड में स्थित बीसीसीएल व सीसीएल पर. दोनों कंपनियों ने अपने मासिक लक्ष्य का 60 फीसदी भी कोयला उत्पादन नहीं की. आलम यह है कि कोल इंडिया अपने अबतक के मासिक लक्ष्य का 75.23 प्रतिशत उत्पादन व 75.13 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है. बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल की बात करें तो तीनों कंपनियों ने क्रमश: अपने अबतक के मासिक लक्ष्य का 67.70 प्रतिशत, 50.90 प्रतिशत व 72.20 प्रतिशत कोयला उत्पादन किया है, जबकि उक्त तीनों कंपनियों ने क्रमश: 67.28 प्रतिशत, 50.61 प्रतिशत व 69.13 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो एक से 27 जुलाई तक कंपनी का लक्ष्य 53.21 मिलियन टन उत्पादन व 61.42 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कंपनी ने अबतक 40.03 मिलियन टन उत्पादन व 46.15 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. इस दौरान कंपनी का उत्पादन का ग्रोथ 17.33 प्रतिशत व डिस्पैच का ग्रोथ 13.10 प्रतिशत निगेटिव है.
संबंधित खबर
और खबरें