Dhanbad News : कोल इंडिया में कोयला उत्पादन में 22.36% की गिरावट, डिस्पैच भी हुआ प्रभावित

बारिश व देशव्यापी हड़ताल का असर, बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल में उत्पादन-डिस्पैच दोनों प्रभावित

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 11, 2025 2:12 AM
an image

बारिश व देशव्यापी हड़ताल का असर कोयला उद्योग में साफ तौर पर दिखा. बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल जैसी प्रमुख कोल कंपनियों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो आठ जुलाई को कंपनी ने कुल 14, 8,280 टन कोयले का उत्पादन किया था. जबकि हड़ताल के दिन नौ जुलाई को कोल इंडिया व उसकी सभी सहायक कंपनियों ने मिल कर कुल 10, 93,410 टन कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. आठ व नौ जुलाई के आंकड़ों में तुलना करें तो नौ जुलाई को कोयला उत्पादन में करीब 22.36 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

बीसीसीएल, सीसीएल व ईसीएल पर पड़ा सर्वाधिक असर :

कोयला डिस्पैच पर भी पड़ा असर :

कोल इंडिया @ 8 व 9 जुलाई के उत्पादन आंकड़े :

कोल कंपनी 8 जुलाई 9 जुलाईबीसीसीएल 81,120 37,710सीसीएल 1,49,390 63,480ईसीएल 87,300 42,680एमसीएल 4,60,070 4,48,550एनसीएल 3,66,050 2,46,940एसईसीएल 2,47,830 2,44,710डब्ल्यूसीएल 16,520 9,340कोल इंडिया 14,08,280 10,93,410

(नोट : कोयला उत्पादन का आकड़ा टन में )B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version