बारिश व देशव्यापी हड़ताल का असर कोयला उद्योग में साफ तौर पर दिखा. बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल जैसी प्रमुख कोल कंपनियों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो आठ जुलाई को कंपनी ने कुल 14, 8,280 टन कोयले का उत्पादन किया था. जबकि हड़ताल के दिन नौ जुलाई को कोल इंडिया व उसकी सभी सहायक कंपनियों ने मिल कर कुल 10, 93,410 टन कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. आठ व नौ जुलाई के आंकड़ों में तुलना करें तो नौ जुलाई को कोयला उत्पादन में करीब 22.36 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें