Dhanbad News : बीसीसीएल का मॉनसून ऑफर : 15 % कम किया कोयला का रिजर्व प्राइस
बीसीसीएल ने वाश्ड कोल पावर कोल की संशोधित दरें की जारी, एक जुलाई से लागू होगा नया प्राइस
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 27, 2025 2:19 AM
बीसीसीएल ने कोयले के रिजर्व प्राइस में 15 प्रतिशत की कटौती कर इ-ऑक्शन कंज्यूमरों को माॅनसून का धमाका ऑफर दिया है. कोयला के रिजर्व प्राइस (फ्लोर प्राइस) को 40 प्रतिशत से घटा कर 25 प्रतिशत कर दिया है. यानी इ-ऑक्शन कंज्यूमरों को कोयले की खरीदारी पर अब 15 प्रतिशत कम प्रीमियम देना होगा. इसके साथ ही वाश्ड पावर कोल (डब्ल्यूपीसी) के प्राइस में भी कटौती की गयी है. इस आलोक में बीसीसीएल बोर्ड द्वारा 25 जून को स्वीकृत के पश्चात संशोधित दरों की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक नयी दरें एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगी.
डब्ल्यूपीसी की अधिसूचित दर 2,563 प्रति टन तय :
नोटिफिकेशन के अनुसार, नियंत्रित क्षेत्र (रेगुलेटेड सेक्टर) के लिए 40% एश कंटेंट पर वाश्ट पावर कोल (डब्ल्यूपीसी) की अधिसूचित दर 2,563 प्रति टन तय की गई है, जिसमें एश प्रतिशत में प्रत्येक 1% परिवर्तन पर 50 प्रति टन का बोनस या पेनल्टी लागू होगी. वहीं एनआरएस लिंकएज नीलामी व एसडब्ल्यूएमए नीलामी के तहत मॉड्यूलेटेड कीमत 2,609 प्रति टन निर्धारित की गई है, जिसमें वही बोनस-पेनल्टी व्यवस्था लागू होगी. इस आलोक में बीसीसीएल के महाप्रबंधक (मार्केटिंग एंड सेल्स) द्वारा औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बीसीसीएल ने जून माह की ई-नीलामी की तिथि बदली :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .