Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ रेलवे फाटक के समीप बुधवार की शाम हाइवा ओवरटेक करने को लेकर बाइक से कोयला गिर जाने पर जमकर हंगामा हुआ. बाइक सवार युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाइवा चालक विनोद गोप, खलासी विनोद घटवार व अर्जुन घटवार को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. हाइवा चालक व खलासी अपने को बचाने के लिए फुलारीटांड़ के लोगों से गुहार लगा रहे थे. चालक बोकारो जिले के पिंड्राजोड़ा के रहने वाला बताया जा रहा है, जो बाघमारा की ओर से बालू खाली कर वापस लौट रहा था. बाद में पिटाई के विरोध में जख्मी चालक व उसके सहयोगियों ने हाइवा को फुलारीटांड़ सड़क पर आड़े तिरछा खड़ा कर नावागढ़-डुमरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने तीनों घायलों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. परंतु भुक्तभोगी हाइवा चालक दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक तक हो गयी. करीब डेढ़ घंटे सड़क जाम रहने के बाद पुलिस द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें