Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत एसडीएल ऑपरेटर लक्ष्मण नोनिया की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. सोमवार को शव लेकर परिजन व एटक समर्थक कोलियरी कार्यालय में रख नियोजन की मांग करने लगे. बाद में कार्यालय में बाघमारा विधायक व एटक नेता शत्रुघ्न महतो के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई. उसमें मृतक के बड़े पुत्र पिंटू कुमार नोनिया को प्रोविजनल नियोजन दिया गया. वार्ता में जीएम केके सिंह, एजीएम जेके जायसवाल, पीओ आइक्यू खान, डिप्टी सीपीएम अमित महतो, यूनियन के बसंत शर्मा, अजय सिंह, सुदय सिंह, राकेश सिंह, इस्लाम अंसारी, टेकलाल महतो, दिनेश हजाम, रवि पांडेय, सुरेश महतो, शिवाकर महतो आदि थे. मृतक का दो जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर उसे सेंट्रल अस्पताल ले गये. जहा इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बेनीडीह का रहने वाला था. मृतक को चार पुत्र व एक पुत्री है.
संबंधित खबर
और खबरें