Dhanbad News: पांच माह में भी नहीं खुला केंदुआडीह कोलियरी पैच का टेंडर

बीसीसीएल टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने में शिथिल है. कंपनी के अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में कभी छह माह तो कभी 9-10 माह से भी अधिक का समय लग रहा है.

By ASHOK KUMAR | May 30, 2025 12:58 AM
feature

धनबाद.

बीसीसीएल टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने में शिथिल है. कंपनी के अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में कभी छह माह तो कभी 9-10 माह से भी अधिक का समय लग रहा है. यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ताजा मामला बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के केंदुआडीह कोलियरी पैच का है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल संविदा प्रक्रिया प्रकोष्ठ द्वारा केंदुआडीह पैच के लिए 14 दिसंबर 2024 को ही टेंडर निकाला गया था. परंतु पांच माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका है, जो ना सिर्फ बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व कोलियरी स्तर पर, बल्कि उद्यमियों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि आखिर, जो टेंडर पेपर 120 दिनों में खुल जाना चाहिए था, उसे खोलने में बीसीसीएल टेंडर कमेटी को विलंब क्यों हो रहा है. इस बात को लेकर कोयला उद्यमियों में कई तरह की चर्चा है.

क्या है मामला

बीसीसीएल ने कुसुंडा एरिया के केंदुआडीह पैच से कोयला व ओबी निकासी व ट्रांसपोर्टिंग कार्य के लिए करीब 790 करोड़ रुपये का टेंडर 14 दिसंबर 2024 को ही निकाल रखा है. इसके मुताबिक केंदुआडीह पैच से अगले छह साल यानी 2190 दिनों में 20.20 लाख मैट्रिक टन कोयला व 21.660 लाख मैट्रिक टन झामा कोयला का उत्पादन होना है. इसके लिए करीब 294.30 लाख क्यूबिक मीटर इन-सीटू ओबी व 116.40 लाख क्यूबिक मीटर लूज डंप ओबी की निकासी व ट्रांसपोर्टिंग करनी है. परंतु बीसीसीएल टेंडर कमेटी अबतक टेंडर की प्रक्रिया ही पूरी नहीं कर सकी है. इधर मामले में बीसीसीएल के जीएम सीएमसी एके सिन्हा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जायेगा. इसके लिए ठेका कंपनियों से शॉर्ट फॉल पेपर मांगे जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version