Dhanbad News: पे-अपग्रेडेशन पर आठ सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करे कमेटी : हाईकोर्ट
वेतन विसंगति मामले में कोयला मंत्रालय को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मंत्रालय की कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने में आठ सप्ताह का समय दिया है.
By ASHOK KUMAR | April 8, 2025 1:20 AM
धनबाद.
जबलपुर हाइकोर्ट से कोयला अधिकारियों के वेतन विसंगति मामले में कोल इंडिया को बड़ी राहत मिली है. कोयला अधिकारियों के पे-अपग्रेडेशन मामले में सोमवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें हाइकोर्ट ने कोयला मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी को आठ सप्ताह का समय दिया है, ताकि वह अधिकारियों के पे-अपग्रेडेशन के संबंध में अपनी रिपोर्ट तैयार कर सके. कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर किसी पक्ष को रिपोर्ट से असहमति है, तो वह कोर्ट में आ सकता है. कोर्ट ने डीपीई द्वारा नवंबर 2017 में जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट का यह निर्णय याचिकाकर्ताओं की बड़ी जीत मानी जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाई कोर्ट को रेफर किया था मामला
ज्ञात हो कि जबलपुर हाई कोर्ट ने आठ सितंबर 2023 को दिये अपने फैसले में कोयला मंत्रालय द्वारा 22 जून 2023 को 11वें वेतन समझौता को लागू करने के पत्र को रद्द कर दिया था. इसके बाद कोल इंडिया ने डबल बेंच में अपील की, जिसने सिंगल बेंच के फैसले पर स्टे लगा दिया. सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2024 में सुनवाई के बाद मामले को जबलपुर हाई कोर्ट को रेफर कर दिया.
वेतन विसंगति मामले को लेकर मंत्रालय व कोल इंडिया गंभीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .