Dhanbad news: चिरकुंडा नप क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव के साथ-साथ जगह-जगह पड़े कचरे के उठाव के लिए अधिकृत कंपनी पायोनियर के कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी है. कचरा उठाव नहीं होने के कारण नप क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में कचरे का ढेर लग गया है. नप द्वारा अपने स्तर से एक ट्रैक्टर के माध्यम से कचरा उठाव करवाया जा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. पायोनियर के कर्मी सात मई से हड़ताल पर हैं और अगले दिन ही ईओ विजय कुमार हांसदा द्वारा कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन कंपनी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. जानकर सूत्रों का कहना है कि इओ द्वारा नगर विकास व आवास विभाग के वरीय अधिकारियों को पायोनियर के क्रियाकलापों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजी गयी है. रिपोर्ट भेजे जाने के बाद से कंपनी में सुगबुगाहट देखी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें