Dhanbad News: मधुबन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खरखरी हिलटॉप कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में मधुबन पुलिस शुक्रवार की रात खरखरी बस्ती निवासी कांग्रेस नेता शेख गुड्डू को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उससे राजगंज थाना में रख कर पूछताछ की, उसके बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया. आरोपी शेख गुड्डू पूर्व में भी गत वर्ष जुलाई में धर्माबांध के युवक से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर छूट कर 25 दिन पूर्व ही वह आया था. खरखरी हिलटॉप कंपनी से पांच लाख रु रंगदारी के मामले में फिर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें