Dhanbad News : ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग को ले 25 को दिल्ली व दो अगस्त को रांची में होगा प्रदर्शन

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने की तैयारी बैठक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 22, 2025 1:37 AM
an image

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस आंदोलन की तैयारी में जुट गयी है. इसकी तैयारी को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के तत्वावधान सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. इसमें 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ व दो अगस्त को रांची स्थित राजभवन के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के जिलाध्यक्ष आशिफ रजा व संचालन प्रदेश डेलीगेट मनोज यादव ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जहीर अंसारी ने किया. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि ‘जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी’, इस मूलमंत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी आरक्षण लागू करने में हठधर्मिता दिखा रही है. प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि यदि आरक्षण लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी जल्द ही राज्य भर में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करेगी. जिलाध्यक्ष (ओबीसी) आशिफ रजा ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोज यादव, रामगोपाल भुवांनिया, रवि रंजन सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, सफीउद्दीन अंसारी, बलराम महतो, राहुल महतो, जयप्रकाश चौहान, मणिलाल महतो, संजय चौहान, योगेंद्र यादव, बबीता शर्मा, अवधेश यादव, मुन्ना यादव, राजू नोनिया, कुलदीप रजवार व शमीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

बैठक में नहीं दिखे कांग्रेस जिलाध्यक्ष :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version