Dhanbad Dhanbad : सांगठनिक मजबूती को ले कांग्रेसियों ने की बैठक

Dhanbad Dhanbad : सांगठनिक मजबूती को ले कांग्रेसियों ने की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 10, 2025 5:58 PM
an image

Dhanbad Dhanbad : कतरास पार्टी कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. कतरास नगर कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गई. हिंदुस्तान- पाकिस्तान युद्ध पर भारतीय सैनिकों की बहादुरी की सराहना की गयी. प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि देश के सैनिक बहादुरी व अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाक में पनप रहे आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारे संगठन की नींव है. उन्होंने समाज हित में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सलाह दी. मौके पर प्रखंड पर्यवेक्षक अवधेश पसवान, नगर पर्यवेक्षक संजय जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, नगर अध्यक्ष रंजीत पांडेय, भोला राम, जियाउल हक, रोहित वाही, करमचंद बाउरी, सत्येंद्र पांडेय, शौकत खान, आफताब सिद्दीकी, बिनोद महतो, कमलेश पाठक शिवेश सिन्हा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version