Dhanbad News : बागानधौड़ा कुमारधुबी स्थित जेबीवीएनएल के पावर सब स्टेशन के चिरकुंडा व ग्रामीण फीडर के उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे दिन लगभग साढ़े चार-पांच घंटे बिजली नहीं मिली. सबस्टेशन का पैनल व रिले जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही. धनबाद से आये टेक्नीशियन द्वारा मरम्मत किये जाने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे चिरकुंडा फीडर व लगभग साढ़े पांच बजे ग्रामीण फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इधर, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयों को परेशानी हुई. इइ मनोज कुमार निराला स्वयं बगानधौड़ा स्थित सब स्टेशन आये और अपनी मौजूदगी में मरम्मत करवायी. उसके बाद एइ संतोष मंडल भी सब-स्टेशन पहुंचे. इइ ने कहा कि खराबी को दूर करने के लिए असली गड़बड़ी को खोजा जा रहा है. जल्द ही उसे दूर कर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें