Dhanbad News : बीसीकेयू के बैनर तले मंगलवार को लोदना क्षेत्र के 6/9 नंबर व गोल 6 साइडिंग के ठेका मजदूरों ने लेबर कोड के खिलाफ साइडिंग में जोरदार प्रदर्शन किया व सभा भी की गयी. बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने कहा कि सरकार अधिकारों को छीन लेना चाहता है. इसका यूनियन तीव्र विरोध करती है. नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. मौके पर जीतेंद्र निषाद, मनोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, बिनोद पासवान, अनिल पासवान, राम प्रवेश पासवन, रामबृक्ष धारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें