Dhanbad News : सेल चासनाला कोल वाशरी प्लांट मेंटनेंस के कार्य में कार्यरत जोसेफ इंटर प्राइजेज के ठेका मजदूरों ने जून माह में 15 दिनों की हाजिरी काटने एवं वेतन का भुगतान नहीं करने के खिलाफ शनिवार को प्रथम पाली से रॉ कोल परिवहन व वाश कोल डिस्पैच का काम ठप कर दिया. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन एवं ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इधर प्रबंधन द्वारा मजदूरों से वार्ता कर काम चालू कराने का प्रयास किया गया. लेकिन, मजदूर नहीं माने. वे अपनी जिद पर अड़े रहे. वक्ताओं ने कहा है कि वाशरी प्लांट मेंटनेस करने वाले एवं रोपवे में क्लिनिक करने वाले लगभग एक सौ से अधिक ठेका मजदूर है, जिनका जून माह में 15 दिनों की हाजिरी काट दी गयी है. जिस कारण मजदूरों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की कटौती किया जाने वाला पीएफ को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है, ना ही पेंशन जमा राशि का स्पष्टीकरण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हड़ताल में सभी मजदूर प्रतिदिन आ रहे थे. जिस कारण प्रबंधन को 15 दिनों की हाजिरी का भुगतान करना होगा, अन्यथा कोल वाशरी प्लांट का चक्का जाम रहेगा. मौके पर इंद्रजीत ओझा, मो सफीक,पप्पू महतो, प्रदीप राय, दुलाल ओझा, भवानी गोराई, रोबिन महतो, रवि चौधरी, संदीप ओझा, संजय गोराई, विक्रम महतो, संतोष मंडल, निजाम अंसारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें