Dhanbad News : मैथन एरिया चार स्थित जीवन ज्योति क्लब के समीप पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से निरसा जा रही आर्मी जवान की कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बने हुए डस्टबिन को तोड़ते हुए पोल से जा टकरायी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार एक महिला एवं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता कमांड अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर निरसा से मैथन पहुंचे आर्मी जवान ने बताया कि कार में उसके बड़े भाई एवं भाभी थी जो पानागढ़ से निरसा वापस आ रहे थे, तभी मैथन में सुबह करीब तीन बजे कार अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गयी, जिसमें दंपती को गंभीर चोट लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें