शहर दुधिया रोशनी से जगमग करेगा. नगर निगम ने नागरिक सुविधा मद से शहर में 1125 स्ट्रीट लाइट लगायेगा. शहर में 22.5 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. ऑक्टागोलन पोल के साथ स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. नगर निगम ने इसके लिए सोमवार को इसका टेंडर निकाला है. 10 जून को टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नगर निगम की पहले से 26 हजार स्ट्रीट लाइट है, इसका मेंटेनेंस हो रहा है. जबकि 14 वें वित्त आयोग के फंड से, जो 1110 स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं, उसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. चुकीं 156 करोड़ प्राक्कलन घोटाला की जांच एसीबी कर रही है, लिहाजा न तो उस योजना में नया काम हो रहा है और न ही मेंटेनेंस किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें