Dhanbad News : शहर में 7.37 करोड़ से 1125 स्ट्रीट लाइट लगायेगा नगर निगम

10 जून तक टेंडर डालने की अंतिम तिथि, शहर के सात जगहों पर 22.5 किलोमीटर तक पोल के साथ लगाया जायेगा स्ट्रीट लाइट

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:31 AM
feature

शहर दुधिया रोशनी से जगमग करेगा. नगर निगम ने नागरिक सुविधा मद से शहर में 1125 स्ट्रीट लाइट लगायेगा. शहर में 22.5 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. ऑक्टागोलन पोल के साथ स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. नगर निगम ने इसके लिए सोमवार को इसका टेंडर निकाला है. 10 जून को टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नगर निगम की पहले से 26 हजार स्ट्रीट लाइट है, इसका मेंटेनेंस हो रहा है. जबकि 14 वें वित्त आयोग के फंड से, जो 1110 स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं, उसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. चुकीं 156 करोड़ प्राक्कलन घोटाला की जांच एसीबी कर रही है, लिहाजा न तो उस योजना में नया काम हो रहा है और न ही मेंटेनेंस किया जा रहा है.

इन जगहों पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

-आरा मोड़ से भूली डी ब्लॉक : 3000 मीटर-छाताबाद मोड़ से भटमुरना चौक : 2400 मीटर

-बरटांड़ बस स्टैंड से बिशुनपुर चौक तक : 3100 मीटर- एट लेन इंट्री प्वाइंट से शक्ति नगर वाया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, टेंपल रोड धनबाद इंस्टीट्यूट तक : 4000 मीटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version