प्रेम विवाह के 4 माह बाद ट्रेन के आगे कूदा दंपती, पत्नी की मौत

Couple Commits Suicide: घायल अमित बाउरी ने बताया कि उसने करीब 4 माह पूर्व बोकारो जिला चास थाना क्षेत्र के डुमरदा (बिजुलिया) निवासी गोवर्धन मोदी की पुत्री लखी मोदी (जया) के साथ प्रेम विवाह किया था. लखी मोदी डुमरदा गांव निवासी गोवर्धन मोदी की पुत्री है. शादी के बाद से परिवार वालों से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. वे लोग कहीं और जाकर भी नहीं रह सकते थे. ऐसे में निराश होकर दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया था.

By Mithilesh Jha | June 19, 2025 9:29 PM
feature

Couple Commits Suicide| पुटकी (धनबाद) : नवविवाहित दंपती ने करकेंद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गोमो-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना में पत्नी लखी मोदी उर्फ जया (18) की मौत मौके पर हो गयी. ट्रेन के चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रैक पर पड़े लखी मोदी के पति पुटकी बाउरी टोला निवासी अमित बाउरी की जान बच गयी. दोनों ने अपने परिजनों के रजामंदी के खिलाफ करीब चार माह पूर्व एक मंदिर में अंतरजातीय विवाह किया था.

डेढ़ घंटे बाद खड़गपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन

भागा से जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे ट्रैफिक की टीम भी पहुंची. शव को ट्रैक से हटाकर करीब डेढ़ घंटे बाद खड़गपुर के लिए रवाना किया गया. दुर्घटना के कारण सिंगल लाइन जाम हो जाने से आद्रा खानूडीह सवारी ट्रेन लेट से चली.

अमित बाउरी को गार्ड ने पुटकी पुलिस को सौंपा

इधर, एक्सीडेंट के बाद ट्रेन के चालक और गार्ड ने अमित को पकड़कर पुटकी पुलिस को सौंप दिया. पुटकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल अमित बाउरी को नजदीकी निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. सूचना मिलने पर युवक के घरवाले पुटकी बाउरी बस्ती से पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

परिजनों का सहयोग नहीं मिलने से निराश थे

घायल अमित बाउरी ने बताया कि उसने करीब 4 माह पूर्व बोकारो जिला चास थाना क्षेत्र के डुमरदा (बिजुलिया) निवासी गोवर्धन मोदी की पुत्री लखी मोदी (जया) के साथ प्रेम विवाह किया था. लखी मोदी डुमरदा गांव निवासी गोवर्धन मोदी की पुत्री है. शादी के बाद से परिवार वालों से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. वे लोग कहीं और जाकर भी नहीं रह सकते थे. ऐसे में निराश होकर दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया था.

शादी के बाद बंद हो गया था युवती का मायके आना-जाना

अंतरजातीय प्रेम विवाह के बाद से लखी देवी का उसके मायके आना-जाना बंद हो गया था. लखी अपने पिता गोवर्धन मोदी की दूसरी पत्नी से जन्मी पुत्री थी. वह अपने 2 भाइयों से बड़ी थी. बच्चा नहीं होने के कारण गोवर्धन मोदी की पहली पत्नी कहीं चली गयी थी. इसके बाद गोवर्धन मोदी ने दूसरी शादी की थी.

मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. दंपती ने आपसी सहमति से आत्महत्या का प्रयास किया, इसमें पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हुआ है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों के परिवार से पूछताछ जारी है.

वकार हुसैन, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, पुटकी

इसे भी पढ़ें

Flood in Rajrappa: भारी बारिश के बीच दामोदर-भैरवी ने दिखाया रौद्र रूप, रजरप्पा में बाढ़

भारी बारिश का अलर्ट, रांची के सभी स्कूल 21 तक बंद, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

रांची में बोले गिरिराज सिंह- झारखंड में तसर रेशम कीट पालन करने वालों की मदद करे नाबार्ड

Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version