Dhanbad News: आतंकी हमले के विरोध में माकपा ने निकाली एकजुटता रैली
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी की ओर से रविवार को जिला परिषद मैदान से एकजुटता रैली निकाली गयी.
By ASHOK KUMAR | April 28, 2025 1:24 AM
धनबाद.
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी की ओर से रविवार को जिला परिषद मैदान से एकजुटता रैली निकाली गयी. रैली पार्क मार्केट होते हुए मुख्य सड़क से रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां सभा की गयी. अध्यक्षता सीपीआइ(एम) धनबाद लोकल कमेटी के सचिव राम बालक ने की. वक्ताओं ने कहा कि सीपीआइ (एम) पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना करता है. वहीं शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. इस दौरान केंद्र सरकार से इस घटना के दोषियों को दंडित करने की मांग की गयी. वक्ताओं में सीपीआइ(एम) जिला कमेटी के सपन माजी, जगजीवन नगर पार्टी ब्रांच सचिव लीलामय गोस्वामी, अलावा सीटू राज्य सचिव भारत भूषण, सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत मिश्रा, असीम हालदार, अरिंदम विश्वास, अभिजीत हरि, देबाशीष वैद्य, रवि सिंह आदि थे.
नालंदा ग्रीन सोसाइटी के लोगोंं ने निकाला कैंडल मार्च
धनबाद.
पाकिस्तान के झंडे को कुचलकर विरोध जता रहे लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .