Dhanbad News : रोजगार, विस्थापन व पलायन को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार के लगभग छह माह पूरा हो चुके हैं, लेकिन बेरोजगारी और पलायन बढ़ता जा रहा है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 28, 2025 2:25 AM
an image

रोजगार, विस्थापन, पलायन समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले, जिला इकाई ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार के लगभग छह माह पूरा हो चुके हैं, लेकिन बेरोजगारी और पलायन बढ़ता जा रहा है. राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 3.5 लाख है. इनमें लगभग एक लाख महिलाएं शामिल हैं. मोदी सरकार की नीतियों ने निर्माण क्षेत्र को खासा नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की बात करती है, पर धरातल में लागू नहीं होता. मौके पर रोजगार की गारंटी, विस्थापितों को रोजगार व नियुक्ति की गारंटी देने, धनबाद के बंद उद्योगों को चालू करने, नगर निगम व नगर परिषद का चुनाव अविलंब कराने, सिंदरी व लक्ष्मी नारायण अस्पताल का जीर्णोद्धार करने, निर्बाध बिजली व पानी का सुनिश्चित करने आदि की मांग सरकार से की गयी. अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान व संचालन जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद ने की. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य आनंदमयी पाल, श्रीकांत सिंह, नकुलदेव सिंह, सुभाष सिंह, एसपी साहू, राणा चट्टाराज, विश्वजीत राय, जयदीप बनर्जी, सम्राट चौधरी, विजय पासवान, असित चटर्जी, यमुना शर्मा, शफीक अंसारी, सोहराब अंसारी, शुकदेव हरि, दयाल कुमार, सीताराम कुंभकार, मनीष यादव, गुड्डू रजक, रामगुलाम पासवान, प्रमोद प्रसाद, राजेंद्र गोस्वामी, चंद्रेश्वर पासवान, पप्पू चौहान, बंटी पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version