Dhanbad News : बीसीसीएल भौंरा फोर ए पैच के समीप भौंरा-जहाजटांड़ सड़क पर मंगलवार की रात फिर से दरार पड़ने से ग्रामीणों में दहशत है. हालांकि घटना के बाद रात में ही आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा दरार की भराई करा दी गयी. लेकिन बुधवार की सुबह में ग्रामीण सड़क पर दरार देख आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने भौंरा फोर ए पैच परियोजना पहुंच कर काम ठप करा दिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना भौंरा ओपी प्रभारी को दी. सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व अनि संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें