Dhanbad News : बीआइटी के हैकाथाॅन में रचनात्मकता व कौशल का प्रदर्शन

Dhanbad News : बीआइटी के हैकाथाॅन में रचनात्मकता व कौशल का प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 13, 2025 1:08 AM
an image

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में आयोजित हैकाथाॅन-25 में प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी चुनौतियों का समाधान खोजने का प्रयास किया. हैक द फ्यूचर थीम के अंतर्गत कोडिंग मैराथन में प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लाक चेन और वेब एवं एंड्रायड डेवलपमेंट के केंद्रीय परियोजना पर काम किया. कार्यक्रम के संरक्षक निदेशक डाॅ पंकज राय ने कहा कि तकनीक युग में नवाचार और समस्या समाधान का महत्व बढ़ गया है. उन्होंने हैक द फ्यूचर के थीम के अंतर्गत नये समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व आइटी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ एससी दत्ता ने किया. सहसंयोजक आइटी विभाग के प्रभारी प्रो मो अकरम खान ने तकनीकी मार्गदर्शन किया. बिट्सा इंटरनेशनल, सीसीएल, माया दाता प्राइवेसी, देव टाउन, अमूल, टेक्निक्स इंडिया, देव फोलियो ईटी हिंडिया, ग्रीक रूम ने आयोजन में सहयोग दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version