Crime News Dhanbad: देवघर के आस्तिक पलिवार उर्फ गुड्डू उर्फ शशि गैंग के गुर्गा को बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार को गोविंदपुर के खुदिया नदी के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी धनबाद थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी साहिल शर्मा है. उसके पास से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में दी.
एंटी क्राइम चेकिंग में पकड़ा गया साहिल
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत ने खुदिया नदी के पास एक युवक को बाइक रोकने के लिए कहा, लेकिन वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा और जांच में उसके पास से पिस्टल और गोली मिली.
- गुप्त सूचना पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पकड़ा गया साहिल शर्मा
- साहिल को धनबाद के एक व्यवसायी से रंगदारी उठाने का मिला था टास्क
व्यवसायी से रंगदारी लेने से पहले हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आस्तिक पलिवार का बचपन धनबाद के बेकारबांध में गुजरा है. इस दौरान उसकी दोस्ती साहिल से हुई थी. कुछ माह पहले कोलकाता के एक व्यवसायी से लूटपाट और फायरिंग के मामले में आस्तिक पलिवार को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल वह अलीपुरद्वार जेल में बंद है. इस दौरान आस्तिक ने साहिल से संपर्क किया. उसे कहा कि धनबाद के एक व्यवसायी से उसे रंगदारी लेनी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आस्तिक पलिवार ने भिजवायी थी पिस्टल
रविवार को आस्तिक पलिवार ने अपने एक गुर्गे से लोहारबरवा के पास अपने एक गुर्गा से पिस्टल और गोली साहिल के पास भिजवाया. कहा था कि जैसे बोला जायेगा, वैसे ही रंगदारी वसूल लेना. यदि रंगदारी देने में आना-कानी करे, तो गोली मार देना. घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस को मामले की जानकारी मिल गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी वन शंकर कामती, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
देवघर में सक्रिय है आस्तिक का गैंग
पुलिस ने बताया कि आस्तिक पलिवार पिछले कुछ सालों में देवघर, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रंगदारी, गोलीबारी और देवघर में बमबाजी की घटना को अंजाम दे चुका है. जेल जाने के बाद फिर से अपना गैंग खड़ा कर रहा था. इसमें साहिल के अलावा कई लोगों को जोड़ा, लेकिन साहिल पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आस्तिक को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में बोले बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ खड़े हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
सरायकेला-चाईबासा रोड पर सड़क दुर्घटना में 17 घायल, गंभीर रूप से घायल 3 लोग एमजीएम रेफर
झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड