गैंगस्टर प्रिंस और गोपी खान गिरोह के अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Criminal Arrest with Arms in Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान और गोपी खान गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से गोली भी बरामद हुआ है. भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग से पुलिस ने उसे चोरी की बाइक, एक देशी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

By Mithilesh Jha | April 19, 2025 8:52 PM
an image

Criminal Arrest with Arms in Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान एवं गोपी खान गिरोह के एक सक्रिय सदस्य नौशाद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग से पुलिस ने उसे चोरी की बाइक, एक देशी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम गठित कर जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग मार्ग पर वाहन चेकिंग जांच अभियान चलाया गया.

नौशाद आलम के पास से बरामद हुआ देसी कट्टा

इस दौरान पुलिस ने नौशाद आलम को जांच के लिए रोका गया. वाहन के कागजात की मांग करने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान और गोपी खान गिरोह के लिए चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार-गोली सप्लाई करने का काम करता है.

दूसरे अपराधी को हथियार सप्लाई करने की थी योजना

एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये अपराधी नौशाद आलम ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके भाई गोपी खान के कहने पर वह चोरी की बाइक व हथियार सप्लाई कर दूसरे अपराधी को देने वाला था. कुछ दिन पूर्व गोपी खान ने उसे इसकी व्यवस्था करने को कहा था. हथियार और बाइक का डिलीवरी लोकेशन मिलते ही वह इसे दूसरे अपराधी को सौंपने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रिंस खान का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए चल रही कार्रवाई

हाल ही में धनबाद मंडल कारा में एक छापेमारी अभियान के दौरान इस गिरोह से जुड़े 3 मोबाइल फोन जब्त किये गये थे. इस संबंध में धनबाद थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में अब तक गिरोह के करीब 8 सदस्यों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके आधार पर पुलिस प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त कर अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों में भी पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें : रांची में एयर शो की वजह से 20 को भी बदला रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले देख लें रूट चार्ट

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस आईएएस अफसर को सिविल सर्विसेज डे पर सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

छापेमारी दल में ये थे शामिल

पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक शंकर कामती, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, बैंकमोड़ थाना के पुअनि सुमन सौरभ, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, हवलदार सुभाष प्रसाद यादव, आरक्षी चित्तरंजन महतो, नरेंद्र कुमार व अन्य.

इसे भी पढ़ें

19 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

हफीजुल हसन के बयान से झारखंड की सियासत में उबाल, बोले बाबूलाल मरांडी- खून-खराबे की भाषा बोल रहे मंत्री

Gumla News: आर्मी के जवान ने सीओ कार्यालय के पास किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास

Dumka News: मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, 800 कॉपियां जलीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version