Dhanbad News: बोकारो व गिरिडीह में घटित कई घटनाओं में शामिल था असगर Dhanbad News: बोकारो व गिरिडीह सहित कई स्थानों पर डकैती कांड में शामिल अपराधी असगर को कतरास पुलिस ने नाटकीय ढंग से शनिवार की रात कतरास थाना चौक से गिरफ्तार किया. वह एक महिला के साथ चौक पर बैठा हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और असगर को टोटो से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसकी महिला साथी रोने-चिल्लाने लगी, तो उसे महिला पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस असगर से पूछताछ कर रही है. बोकारो व गिरिडीह पुलिस को उसकी तलाश थी. असगर कतरास भगत सिंह चौक तेलियाबांध का रहने वाला है. कतरास थानेदार ने बताया कि असगर को बोकारो व गिरिडीह पुलिस खोज रही थी. सूचना मिलने पर बोकारो के बालीडीह की पुलिस कतरास पहुंची और अपराधी असगर को न्यायालय में सुपूर्द किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें