Dhanbad News: निरसा हटिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह नौ बजे बाइक पर सवार अपराधी वृद्धा सोष्टी दां (62) को झांसा दे कानबानी लेकर फरार हो गये. वृद्धा के पुत्र गौतम दा ने बताया कि रोजाना की तरह मां निरसा हटिया मोड़ स्थित दुकान खोलने गयीथी. वहां टेंपो से उतरते ही बाइक पर सवार दो युवक खड़ा हो गये और हालचाल पूछने लगे. इस दौरान युवकों ने फोटो खींचने की बात कहते हुए कानबाली खोलने को कहा. महिला ने कानबाली खोल कर अपने हाथ में रख लिया. इसी बीच दोनों युवक कानबाली लेकर फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें