Dhanbad News : लोयाबाद कोलियरी में रविवार की रात में अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुरक्षा प्रहरियों को धमका कर पीओ कार्यालय के बगल में स्थित लिपिक कार्यालय में लगी बायोमेट्रिक मशीन की तीन बैट्री लूट ली. बैट्री की कीमत करीब 15 से 20 हजार रुपये बतायी जा रही है. कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस संबंध लोयाबाद थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 10 से 15 थी. सुरक्षा प्रहरियों ने इस संबंध में कोलियरी अधिकारियों को आवेदन दिया है. कोलियरी प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना में शिकायत की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें