Dhanbad News : कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटे सामान, विरोध में प्रदर्शन

Dhanbad News : कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटे सामान, विरोध में प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 13, 2025 1:50 AM
an image

Dhanbad News : शुक्रवार की देर रात बीसीसीएल के एकेडब्ल्यूएमसी केशलपुर कोलियरी के दो नंबर व इसकी सटी रामकनाली कोलियरी के तीन नंबर भूमिगत खदान में अपराधियों ने नौ कर्मियों को बंधक बनाकर मोबाइल, कैपलैंप, बरसाती समेत अन्य सामान लूट लिये. कर्मियों के साथ मारपीट भी की. संयुक्त मोर्चा ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीआइएसएफ जवानों की तैनाती व गश्ती तेज करने की मांग की. कर्मियों ने बताया कि वे लोग पहरेदारी कर रहे थे. तभी 25-30 की संख्या में अपराधी आ धमके और बंधक बना एक जगह पर बैठा दिया. वे लोग खदान के गेट की चाबी मांग रहे थे. चाबी नहीं होने की बात पर मारपीट कर घड़ी, मोबाइल, दो कैपलैंप, बरसाती, माइनिंग जूता आदि छीन कर ले गये. बिजली सब-स्टेशन से मैकेनिकल टूल्स भी ले गये. भुक्तभोगियों में रामकनाली के सरयू मांझी, लखन दास, सुधीर सिंह, वीरेंद्र कुमार, जवाहर चौहान, सुरेश पासवान, मोहन रविदास तथा केशलपुर कोलियरी में फोरमैन सुबोध वर्णवाल, बालेश्वर, मुनेश्वर दास शामिल हैं. सूचना पर रामकनाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. विरोध पर सहायक खान प्रबंधक हरिराम चौधरी, नागदेव यादव, नीतीश कुमार ने पहुंच लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि को मामले की जानकारी दी. ओपी प्रभारी ने मामले में कार्रवाई के साथ गश्ती तेज करने का आश्वासन दिया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद राजा, राजू सिंह, राजेश मंडल, भुवन गोप, राजेश कुमार सिंह, सरोज उपाध्याय आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version