Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के निरसा-केलियासोल पथ पर गुरुवार की रात कीब 11.30 बजे भुरकुंडा गांव के रहने वाले इसीएल कर्मी आनंद गोराईं से हथियार के बल पर मारपीट कर अपराधियों ने उनकी बाइक व मोबाइल छीन ली. भुक्तभोगी श्री गोराईं ने घटना की सूचना निरसा पुलिस को दी है. पुलिस को बताया कि वह बैजना कोलियरी जा रहे थे, तभी फटका शिवमंदिर के समीप हथियार एवं लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उनसे पॉकेट से पैसा, मोबाइल और बाइक छीन कर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. श्री गोराईं ने कहा कि फटका पुल के नीचे नदी किनारे कुछ आपराधिक किस्म के युवक शराब का सेवन करते हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. निरसा में आपराधिक घटना बढ़ रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें