तिसरा थाना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा स्थित डोजर सेक्शन में गुरुवार को अपराधियों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर एक बड़ी बैट्री व दस बटखारा लूट लिये. जानकारी गार्ड द्वारा रात में ही एनटीएसटी जीनागोड़ा प्रबंधन को दी गयी. गार्ड से पूछताछ की जा रही है. बताते हैं कि नॉर्थ तिसरा डोजर सेक्शन के बगल में ही कांटा घर है. पहले अपराधी डोजर सेक्शन में सेंधमारी कर डोजर सेक्शन में घुसे, लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगने पर अपराधी कांटा घर में घुस गये और वहां रखे दस बटखारा जिसका वजन 250 किलो तथा एक पुरानी बैट्री ले भागे. इधर एनटीएसटी जीनागोड़ा परियोजना के पीओ संजीव कश्यप ने शुक्रवार की संध्या 4:00 बजे मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिली है. गार्ड से पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें